सरगुजा

नाबालिगको भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार
17-Apr-2025 8:02 PM
नाबालिगको भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 17 अप्रैल। नाबालिग को भगाने व बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने अनूपपुर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी की छोटी बहन 15 अप्रैल को प्रैक्टिकल परीक्षा देने गई थीं, जो शाम तक वापस नहीं आई है। आस पड़ोस रिश्तेदारों में तलाश करने पर भी पता नहीं चल रहा है। नाबालिग का मोबाइल नंबर भी बंद बता रहा था। शाम को प्रार्थी के मोबाइल पर अन्य मोबाइल नंबर से मैसेज आया कि नाबालिग को ग्राम सेदम का लक्ष्मीकान्त वैष्णव जबरन कहीं ले जा रहा है, शायद बैकुंठपुर मे होना बताया गया था। प्रार्थी ने शंका व्यक्त की कि प्रार्थी की नाबालिग बहन को सेदम का लक्ष्मीकान्त वैष्णव भगाकर ले गया है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बतौली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा नाबालिग की तलाश की जा रही थी। नाबालिग को अनूपपुर रेलवे स्टेशन से आरोपी लक्ष्मीकान्त वैष्णव के कब्जे से बरामद कर नाबालिग को दस्तायाब कर मामले के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम लक्ष्मीकान्त वैष्णव सेदम बाबापारा थाना बतौली का होना बताया।

आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर पीडि़ता को भगाकर ले जाकर जबरन रेप करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट