सरगुजा

किरोधा देवी का निधन
13-Apr-2025 8:20 PM
किरोधा देवी का निधन

अंबिकापुर,13 अप्रैल। किरोधा देवी का निधन 12 अप्रैल की रात 10 बजे हो गया है। उनका दाह संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर सुबह किया गया। वे डी के सोनी अधिवक्ता की मां थीं। उनका संपूर्ण कार्यक्रम डॉ. डी के सोनी के निवास तथास्तु बनारस रोड चाठिर्मा में किया जाएगा।


अन्य पोस्ट