सरगुजा

युवक की हत्या कर नाली में फेंकी लाश, कारोबारी का भाई फरार
11-Apr-2025 9:42 PM
युवक की हत्या कर नाली में फेंकी लाश, कारोबारी का भाई फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 11 अप्रैल। नगर के नमनाकला में फूल व्यवसायी के मकान में रहकर काम करने वाले युवक का शव घर के बाहर नाली में पड़ा हुआ मिला। युवक के कमरे में खून के निशान मिले हैं। युवक के साथ कमरे में सोने गया फूल व्यवसायी का भाई फरार है। पुलिस फूल व्यवसायी को हिरासत में लेकर झारखंड गई है। युवक के परिजनों ने हॉस्पिटल में युवक के शव ले जाने से इंकार कर दिया और घंटों बैठे रहे। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर में फूल व्यवसायी बीरबल यादव के साथ दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम खजुरी, नावानगर निवासी जुगनू यादव पिछले 7 साल से काम कर रहा था। वह बीरबल यादव के नमनाकला झंझटपारा स्थित घर में रहता था। शुक्रवार सुबह जुगनू यादव का शव नाली में औंधे मुंह पड़ा मिला। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बीरबल यादव ने ही जुगनू यादव की पहचान की।

कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार के साथ फारेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बीरबल यादव ने बताया कि रात 10 बजे जुगनू यादव एवं उसके भाई संजू यादव ने साथ खाना खाया था। इसके बाद जुगनू यादव और संजू यादव दोनों गोदाम में सोने चले गए थे। जुगनू यादव गोदाम में ही रहता था। बीरबल यादव को लोगों ने सुबह शव मिलने पर उठाया। उसने ही जुगनू यादव के शव की शिनाख्त भी की। बीरबल यादव के भाई संजू यादव की खोजबीन की गई तो वह फरार मिला। गोदाम में खून के छींटे मिले हैं। गोदाम में हत्या के बाद शव को नाली में फेंका गया है।

 फारेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर ने बताया कि जुगनू यादव की हत्या सोते समय की गई है। उसके सिर एवं जबड़े को ईंट से कुचला गया है। उसके दांत भी टूट गए हैं। घटनास्थल से नाली तक शव को घसीटने के निशान नहीं मिले हैं। शव को उठाकर नाली में फेंका गया है।

घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया तो वहां मृतक जुगनू यादव के चाचा इंद्रजीत यादव एवं अन्य परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव ले जाने से इंकार कर दिया।

 परिजनों ने आरोप लगाते कहा कि उन्हें घटनास्थल नहीं दिखाया गया। बीरबल यादव से बात नहीं करने दिया गया।

परिजन घंटों हॉस्पिटल में बैठे रहे। दोपहर 2 बजे मौके पर सीएसपी रोहित शाह भी पहुंचे और परिजनों से बात की। इसके बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट