सरगुजा

तेज हवा के साथ बारिश
10-Apr-2025 9:52 PM
तेज हवा के साथ बारिश

अम्बिकापुर, 10 अप्रैल। पश्चिमी विक्षोभ और पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु तक द्रोणिका के प्रभावी रहने से सरगुजा संभाग में मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार देर शाम सरगुजा संभाग के कई इलाकों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक द्रोणिका का असरदिख सकता है। बारिश के कारण सरगुजा में शुरुआती गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका का असर सरगुजा में मंगलवार शाम से ही दिखने लगा। मंगलवार शाम भी बादल गरजे और बिजली चमकी, लेकिन बारिश नहीं हुई। बुधवार को भी बादल छाए रहे। शाम करीब 7 बजे से सरगुजा में मौसम बदला और गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। करीब एक घंटे तक बारिश हुई है। इसके बाद बारिश थम गई है। हालांकि, हवाएं चल रही थी और बादल छाए हुए थे। आज गुरुवार को भी शाम से ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई ।

ज्ञात हो कि सरगुजा में अप्रैल में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाता है। शुरुआती गर्मी से बारिश ने राहत दी है। हालांकि, बारिश के कारण उमस लोगों को परेशान कर सकती है।

मौसम में बदलाव से किसानों की बढ़ी चिंता

मौसम में हो रहे बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में गेहूं की फसल कटने को तैयार है। कई इलाकों में सब्जी की भी भरपूर खेती की गई है। इसके साथ ही आम, लीची लदे हुए हैं। ऐसे में अगर ओलावृष्टि होती है तो फसलों और फलों को नुकसान की आशंका है।


अन्य पोस्ट