सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 अप्रैल। व्यापारी संघ कैट सरगुजा के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अम्बिकापुर की महापौर मंजूषा भगत को ज्ञापन पत्र सौंपकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए आग्रह किया है।
ज्ञापन में मांग की है कि अम्बिकापुर संभाग का सबसे बड़ा व्यावसायिक केंद्र है , यहां संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से लोग थोक एवं खुदरा व्यापार के उद्देश्य से आते हैं जिसके कारण शहर के मुख्य मार्गों में भीड़भाड़ रहती है और प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है।
यातायात की व्यवस्था बहुत ही खऱाब स्थिति में है, जिसके कारण पूरे शहर में अव्यवस्था व्याप्त हो चुकी है। शहर को व्यवस्थित करने के लिये अम्बेडकर चौक से अम्बेडकर जी की मूर्ति को कॉलेज गेट के पास बने स्थान में स्थापित किया जाए। अम्बेडकर चौक की चौड़ाई बहुत कम है और मूर्ति चौक के बीच में होने के कारण यहां पर जाम लगी रहती है तथा सडक़ की चौड़ाई कम होने के कारण बड़ी गाडिय़ाँ मुड़ नहीं पाती हैं, जिसके कारण इस चौक में जाम लगती है और आए दिन दुर्घटना होती रहती है, इसलिए मूर्ति का स्थान परिवर्तन करना आवश्यक है। महामाया चौक के मध्य में स्थापित खंभे को हटाया जाना चाहिए। देवीगंज मार्ग, सदर मार्ग, ब्रह्म मार्ग में स्थान चिन्हांकित कर पार्किंग की व्यवस्था किया जाना चाहिए क्योंकि वाहन पार्किंग नहीं होने के कारण इन मार्गों में ग्राहकों की आवाजाही कम रहती है जिसके कारण व्यापारियों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है।
शहर के मुख्य मार्गों में बिजली के खंभे अनेक स्थानों पर आवागमन को अवरुद्ध कर रहा है उसे मार्ग के किनारे खड़ा किया जाना चाहिए और ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना अतिशीघ्र हो तथा सभी चौकों के ट्राफिक सिग्नल लाइट को चालू किया जाना आवश्यक है।
उक्त सभी माँगों को मानते हुए महापौर ने आश्वासन दिया है कि यह सभी मांग उचित है, इन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा और अम्बेडकर जी की प्रतिमा को निर्धारित स्थान पर उनकी जयंती के दिन पूजा अर्चना करने के बाद स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा और बनारस चौक की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा।
ज्ञापन देते समय एमआईसी सदस्य मनीष सिंह चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल युवा अध्यक्ष अभिषेक सिंह कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल राजा तिवारी ट्रक मालिक संघ से राजविंदर सिंह सैनी संतोष यादव उपस्थित रहे।