सरगुजा

सरगुजा को 8 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य, राज्य कूड़ो में द्वितीय स्थान पर
07-Apr-2025 8:50 PM
सरगुजा को 8 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य, राज्य कूड़ो में द्वितीय स्थान पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 अप्रैल। सरगुजा जिला 8 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य जीत कर राज्य कूड़ो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक दुर्ग के स्वामी विवेकानंद सभागार में छत्तीसगढ़ कूड़ो एसोसिएशन द्वारा तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य कूड़ो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे राज्य से 14 जिला एवं 305 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

सरगुजा जिला से कूड़ो प्रशिक्षक अनिल बर्नवाल के नेतृत्व में चयनित 15 खिलाडिय़ों ने 3 अप्रैल को दुर्ग से रवाना हुई एवं विभिन्न भार वर्ग एवं आयु वर्ग में सरगुजा जिला के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर आठ स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीता एवं पूरे राज्य में सरगुजा जिला द्वितीय स्थान पर रहा।

 


अन्य पोस्ट