सरगुजा

सरगुजा धर्म प्रांत के दूसरे धर्माध्यक्ष पास्कल टोपनो का निधन
06-Apr-2025 10:18 PM
सरगुजा धर्म प्रांत के दूसरे धर्माध्यक्ष पास्कल टोपनो का निधन

अंबिकापुर, 6 अप्रैल। सरगुजा धर्म प्रांत के दूसरे धर्माध्यक्ष व अविभाजित मध्यप्रदेश के महाधर्माध्यक्ष पास्कल टोपनो का निधन 6 अप्रैल की रात 12.30 बजे अंबिकापुर के होलीक्रॉस अस्पताल में हो गया। 93 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली।

75 वर्ष की आयु में भोपाल से सेवानिवृत होने के पश्चात वर्तमान में पास्कल टोपनो अंबिकापुर रिंगरोड नमनाकला स्थित ख्रीस्त मिलन आश्रम में निवास कर रहे थे। उनका अंतिम संस्कार बेदाग ईश माता महागिरजा, नवापारा कैथेड्रल, अंबिकापुर में 9 अप्रैल बुधवार को प्रात: 10 बजे होगा।

उनके निधन से मसीही समाज में शोक पसर गया है। उनके अंतिम संस्कार में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के सभी आर्च बिशप, बिशप व देशभर के चर्च के बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट