सरगुजा

चैत्र नवरात्र की सप्तमी पर श्रीराम सेना ने निकाली शोभायात्रा
04-Apr-2025 10:00 PM
चैत्र नवरात्र की सप्तमी पर श्रीराम सेना ने निकाली शोभायात्रा

आकर्षक झांकियों ने मोहा मन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 4 अप्रैल। चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि को श्रीराम सेना ने भव्य शोभायात्रा निकाली। शाम 4 बजे नगर के गांधी चौक स्थिति दुर्गा मंदिर से यह शोभायात्रा कई धमाल पार्टियों के साथ आकर्षक व मनमोहक झांकियों के साथ निकली तो शहर थम सा गया। घर से निकलकर लोग अपनी छत  व दुकानों में परिवार सहित इस भव्य शोभायात्रा को देखने निकले। पुष्प वर्षा कर लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।

 विभिन्न समाज और संगठनों ने अलग-अलग स्थान पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था की थी। राम भक्त युवाओं की इतनी भीड़ निकली कि गांधी चौक से संगम चौक तक एक किलोमीटर दूरी तय करने में ढाई घंटे का समय लग गया। यही नहीं यह यात्रा संगम चौक से महामाया चौक होते हुए रात्रि नौ बजे के बाद मां महामाया मंदिर पहुंची।

आकर्षक झांकियों ने सबका मन मोह लिया। भगवान शिव, रामचंद्र, जानकी, लक्ष्मण, बजरंगबली सहित अन्य देवी-देवताओं की जीवंत झांकियों ने लोगों अपनी ओर खींच लिया। डीजे की आवाज पर युवा श्री रामचंद्र व हनुमान जी के गीतों पर झूम रहे थे। कटप्पा व भूत प्रेत की काल्पनिक रूप व वेशभूषा की झांकी ने युवाओं को खूब आकर्षित किया। शोभायात्रा में प्रशासन व पुलिस की टीम भी पूरी तरह मुस्तैद थी।

कई दिनों की तैयारी

श्रीराम सेना से जुड़े युवाओं ने कई दिनों से इस भव्य शोभायात्रा की तैयारी की थी। शोभायात्रा के सफल आयोजन से युवाओं की मेहनत सफल हो गई। भारी संख्या में शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति गीत में नाचते गाते हुए नजर आए।

भगवा तोरण द्वार से सजा था शहर

नगर के गांधी चौक से घड़ी चौक व महामाया चौक तक तोरण द्वार लगाया गया था। भगवा तोरण द्वार व भगवा सजावट से पूरा शहर आकर्षक लग रहा था। घड़ी चौक पर आकर्षक साज सज्जा की गई थी। शोभायात्रा में न सिर्फ युवा नजर आए, बल्कि शहर के हर तपके के लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट