सरगुजा

पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पांडे का लखनपुर में भव्य स्वागत
04-Apr-2025 9:57 PM
 पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पांडे का लखनपुर में भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 4 अप्रैल। सरगुजा संभाग के प्रभारी राजा पांडे को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नई जिम्मेदारी देते हुए छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। नवनियुक्त पाठ्य पुस्तक निगम आयोग अध्यक्ष राजा पांडे के रायपुर से अंबिकापुर आगमन के दौरान लखनपुर विधायक निवास के पास भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा ढोल-नगाड़ों आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।

पाठ्य पुस्तक निगम के आयोग अध्यक्ष राजा पांडे ने उपस्थित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा, साथ ही संगठन को लेकर कार्य करते हुए सबका साथ सबका विकास किया जाएगा।

विधायक राजेश अग्रवाल ने सरगुजा संभाग संगठन प्रभारी को पाठ्य पुस्तक निगम आयोग अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और सरगुजा संभाग प्रभारी राजा पांडे के मार्गदर्शन में विधानसभा, लोकसभा नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी को सफलता प्राप्त हुई है और आगे भी सरगुजा संभाग संगठन प्रभारी और नवनियुक्त छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम आयोग अध्यक्ष राजा पांडे के नेतृत्व में कार्य किया जाएगा।

इस दौरान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, बृज किशोर पांडे, सुरेश साहू ,विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल , लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, राजेंद्र जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ,पार्षद अमित बारी, निशांत गुप्ता, सचिन अग्रवाल,  राजेश सोनवानी, सुभाष अग्रवाल, यतेंद्र पांडे, प्रदीप गुप्ता, शिवराज सिंह राजेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र साहू सतनारायण साहू, अभिमन्यु सिंह, लक्ष्मण साहू, परमेश्वर प्रजापति, अवधेश कुमार यादव महेश्वर राजवाड़े घरभरन राजवाड़े बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट