सरगुजा
नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर रामगढ़ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
04-Apr-2025 9:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामगढ़, 4 अप्रैल। नवरात्रि पर सप्तमी तिथि को रामगढ़ के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में लोग कतारबद्ध होकर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर की ओर जाने के लिए श्रद्धालुओं ने 650 सीढिय़ों की चढ़ाई भी पूरी की।
अष्टमी और नवमी को लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, अष्टमी और नवमी तिथि पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढऩे की संभावना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दो दिनों में लाखों लोग मंदिर में राम जानकी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है, और मंदिर परिसर भक्ति और आस्था से सराबोर नजर आ रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे