सरगुजा

सीतापुर लूटकांड: तीसरा आरोपी गिरफ्तार
03-Apr-2025 10:36 PM
सीतापुर लूटकांड: तीसरा आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 3 अप्रैल। थाना सीतापुर अंतर्गत लूटकांड के मामले में शामिल तीसरे आरोपी को सीतापुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के निशानदेही पर लूटपाट के 10 लाख का सामान बरामद किया गया। लूट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार राधेश्याम गुप्ता निवासी नवापारा थाना सीतापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 फरवरी की रात्रि 1.30 बजे तीन नकाबपोश व्यक्ति जिसने एक व्यक्ति चेहरा में कपड़ा बांधा हुआ था, दो व्यक्ति काला हेलमेट लगाये हुए थे तीनों काला एवं नीला रंग का जैकेट पहने हुए थे। एक व्यक्ति तलवार तथा दो व्यक्ति देसी कट्टा पकड़े हुए थे। घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर डरा धमकाकर सोने चांदी के जेवर तथा नगदी रकम कुल जुमला मशरुका लगभग 13 लाख रुपये किमती लूटकर ले गये थे।

मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के लिया गया। पूर्व में पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल आरोपी शिवा उर्फ डेविड एक्का एवं लखन उरांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था, एवं मामले में फरार अन्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर मामले में शामिल अन्य आरोपी चक्कु उर्फ तीरंदाज के साथ घटना दिनांक समय को लूट करना स्वीकार किया।

 मामले में आरोपियों से देशी पिस्टल, व कट्टा बरामद किया गया है जिससे प्रकरण में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ी गई है। मामले में लूटपाट में शामिल आरोपी चक्कु उर्फ तीरंदाज टोप्पो जो कि घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसे पता तलाश कर पकडक़र पूछताछ की गई।

 आरोपी द्वारा अपना नाम चक्कु उर्फ तीरंदाज टोप्पो घोघर ऐतवाटोली थाना कांसाबेल जिला जशपुर का होना बताया।

 आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया।

 आरोपी के निशानदेही पर लूटपाट के पैसा एवं सोना चादी की बिक्री रकम से खरीदा गया कार वाहन क्रमांक सीजी/04/एचबी/6809 एवं एक चांदी का कटोरी, 01 नग सोने का अंगूठी को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया है एवं आरोपी की निशादेही पर बिक्री किया हुआ सोने की अंगूठी को रिशु सोनी से जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।

लूटपाट की अंगूठी खरीददार रिशु सोनी को बीएनएसएस की धारा अंतर्गत नोटिस दिया गया है। आरोपी चक्कु उर्फ तीरंदाज के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट