सरगुजा

मामला अंबिकापुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिठ्ठीकला का
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 2 अप्रैल। जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण बनवाकर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। कागजों में मृत महिला पंचायत में खड़े होकर अपने आप को जीवित करने का प्रमाण पत्र मांग रही है।
दरअसल, पूरा मामला अंबिकापुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भि_ीकला का है, जहां शंकरबाई पति बरातु का साल 2016 में ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर रिकॉर्ड में चढ़ा दिया गया है।
शंकर बाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी जमीन गांव में है, जिसे भू माफिया और उनके अन्य रिश्तेदारों की मिलीभगत से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उसको मरा हुआ घोषित कर दिया गया और बेशकीमती जमीन को बड़ी रकम में बेचने की साजिश रची गई थी।वहीं पीडि़त महिला अपनी पुश्तैनी जमीन को बेचना नहीं चाहती है, जिसके चलते इसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर जीवित महिला को मृत घोषित कर रिकार्ड दुरुस्त कर जमीन बेच दी गई है, मगर रजिस्ट्री होना अभी बाकी है।
जब शंकर बाई को मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने की जानकारी मिली, तब उसने मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए न्यायालय में भी परिवाद दायर किया है। वहीं पीडि़त महिला ने अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। बताया जाता है कि पंचायत सचिव दयाराम पीडि़त महिला के घर लगातार चक्कर काट रहा है और पीडि़ता को अपने पक्ष में करने का कोशिश कर रहा है। मगर पीडि़त महिला अपने ऊपर हुए अन्याय के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।