सरगुजा
कोयला खदान के लिए पेंड्रामार व घाटबर्रा के जंगलों में काटे जा रहे पेड़
02-Apr-2025 8:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 2 अप्रैल। कोयला खदान के लिए पेंड्रामार व घाटबर्रा के जंगलों में पेड़ों की कटाई फिर से शुरू हो गई है।
ज्ञात हो कि परसा ईस्ट केते बासेन कोल परियोजना के लिए विगत कुछ साल से लगातार पेड़ों की कटाई जारी है। इन सबके बावजूद एक और कोल परियोजना पीसीबी के लिए भी एक राउंड की कटाई हो चुकी है, वह परियोजना भी द्रुत गति से चल रही है। एक और कोल परियोजना केते एक्सटेंशन के लिए भी पेड़ों पर मार्किंग की जा रही है। इन परियोजनाओं के लिए लाखों पेड़ काटे जा चुके हैं और लाखों पेड़ों की कटाई की तैयारी पूरी है। इतने पेड़ कटेंगे तो पर्यावरण का विनाश तय है। आने वाले समय में गर्मियों में बेतहाशा वृद्धि होगी इसका भी असर लोगों के जीवन पर पड़ेगा। धूल धुएं से आसपास के ग्रामीण स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों से पीडि़त होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे