सरगुजा

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शादीशुदा जोड़ों की फिर से शादी!
02-Apr-2025 8:34 PM
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शादीशुदा जोड़ों की फिर से शादी!

अंबिकापुर, 2 अप्रैल। सरगुजा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पहले से शादीशुदा जोड़ों की दोबारा शादी करा दी गई।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में तीन महीने पहले 362 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ था। लेकिन जांच में पता चला कि ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीखास से तीन ऐसे जोड़े भी इस विवाह में शामिल किए गए, जो पहले से शादीशुदा थे।

दिलचस्प बात यह है कि एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने ही बेटे और बहू का फिर से विवाह करवा दिया। जब इस गड़बड़ी की जानकारी अधिकारियों को मिली तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस योजना के तहत मिलने वाली सरकारी राशि को रोक दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शादीशुदा किसी भी जोड़े को सरकारी लाभ नहीं मिलेगा और मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट