सरगुजा

पहाड़ी कोरवा बस्ती बॉसढोड़ी जूझ रहा मूलभूत समस्याओं से
01-Apr-2025 10:08 PM
पहाड़ी कोरवा बस्ती बॉसढोड़ी जूझ रहा मूलभूत समस्याओं से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 01 अप्रैल। ग्राम पंचायत भकुरमा,जनपद पंचायत उदयपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने आज कलेक्टर के नाम का आजाद सेवा संघ के बैनर तले तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पंचायत की तीन प्रमुख समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया गया।

आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में पहाड़ी कोरवा बस्ती बॉसढोडी के ग्रामीणों  ने कलेक्टर को स्मरण दिलाया कि कुछ महीना पहले कलेक्टर का दौरा भी हुआ था। कलेक्टर द्वारा आश्वासन भी दिया गया था पर आवश्यक कार्य अब तक शुरू नहीं किए गए हैं। इन कार्यों में भकुरमा से पहाड़ी कोरवा बस्ती बॉसढोडी तक सडक़ निर्माण, पेयजल हेतु 2 कुआँ निर्माण और 16 परिवारों को सोलर होम लाईट प्रदान करना शामिल था। ग्रामीणों ने शिकायत की कि आश्वासन के बावजूद इन कार्यों की अनदेखी की जा रही है, जिससे पहाड़ी कोरवा परिवार कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर के नाम तहसीलदार से इन आवश्यक कार्यों को तत्काल शुरू कराने का निवेदन किया है।

इसी बस्ती, बॉसढोडी के निवासियों ने एक अन्य ज्ञापन में अपनी बस्ती में एक नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोलने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बॉसढोडी में आंगनबाड़ी केंद्र न होने के कारण कोरवा परिवार के छोटे बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। बस्ती की अकुरमा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी और पहाड़ी रास्ते के कारण छोटे बच्चों का नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र अकुरमा तक पहुंचना संभव नहीं है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बॉसढोडी में तत्काल आंगनबाड़ी केंद्र खोलने और कार्यकर्ता नियुक्त करने की गुहार लगाई है।

इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत भकुरमा के अंतर्गत आने वाले जुजझंड पारा के निवासियों ने भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या बताई।

जुजझंड पारा में पिछले दो माह से सोलर लाइट खराब है, जिसके कारण पूरे इलाके में अंधेरा छाया रहता है। ग्रामीणों को दैनिक कार्यों में भी परेशानी हो रही है। उन्होंने कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया है कि जुजझंड पारा के सोलर लाइट को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग ताकि उन्हें अंधेरे से मुक्ति मिल सके।


अन्य पोस्ट