सरगुजा

जमीन को कब्जा मुक्त कराने कलेक्टर को ज्ञापन
30-Mar-2025 8:43 PM
जमीन को कब्जा मुक्त कराने कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 30 मार्च। जमीन पर कब्जे को मुक्त कराने कलेक्टर को पीडि़त ने ज्ञापन सौंपा है। विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत लिपंगी के आश्रित ग्राम ससाकालो का मामला है।

पीडि़त का कहना है कि शासन द्वारा प्रदत वन अधिकार अधिनियम के तहत तीन एकड़ जमीन कंचन पति देवकुवंर, बुद्धू के नाम से वन अधिकार पट्टा मिला हुआ है जो कि मझवार विशिष्ट जनजाति से आते हैं, उनकी जमीन पर गांव के कुछ दबंग ग्रामीणों के द्वारा अधिकारियों से मिलकर जमीन पर काबिज करने का प्रयास किया जा रहा है।

उक्त जमीन पर प्रार्थी का 15 वर्ष से घर बड़ी बना हुआ है और उसी जमीन से जीविकोपार्जन कर रहे है,अगर यह जमीन को दबंग कब्जा कर लेते है तो प्रार्थी और उसका पूरा परिवार जिसमे महिला व छोटे छोटे बच्चे है बेघर हो जायेंगे। उक्त जमीन पर हुए कब्जे को मुक्त करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता व हाईकोर्ट अधिवक्ता धीरेन्द्र शर्मा के माध्यम से सरगुजा कलेक्टर को कंचन पिता बुद्धू जाति मझवार के द्वारा आवेदन किया गया है और शासन प्रशासन से मांग की जा रही है जांचकर उक्त जमीन को दिलाने की मांग की जा रही है।


अन्य पोस्ट