सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 मार्च। सरगुजा जिला नेटबॉल संघ उत्कृष्ट कार्य करते हुए सरगुजा जिला का मान बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ सीनियर बालिका टीम में सरगुजा से प्रीति मिंज का चयन किया गया है।
चयनित छत्तीसगढ़ बालिका नेटबाल की टीम 3वीं फस्र्ट फाइव सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैम्पियनशिप चंडीगढ़, पंजाब में 31 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजन में भाग ले रही है।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला में नेटबाल खेल का एक अच्छा भविष्य दिख रहा है, और सरगुजा जिला में नेटबॉल खेल का प्रचलन बढ़ रहा है, लगातार सरगुजा जिले से खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं।
सरगुजा जिला से प्रीति के चयन पर नेटबॉल संघ के सचिव रजत सिंह, सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह, के.पी सिंह, खुशबु गुप्ता के साथ जिला नेटबाल संघ परिवार व सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।