सरगुजा

खेलते हुए मासूम ने तारपीन तेल पीया, मौत
29-Mar-2025 9:53 PM
खेलते हुए मासूम ने तारपीन तेल पीया, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 मार्च। सरगुजा जिले के सीतापुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर में एक 5 वर्षीय मासूम की तारपीन पीने से तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे सीतापुर शासकीय चिकित्सालय में लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

यह घटना उस समय हुई, जब मासूम खेलते हुए तारपीन तेल पी गया. परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।


अन्य पोस्ट