सरगुजा

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र को नहीं मिल रहा न्याय, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
28-Mar-2025 11:03 PM
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र को नहीं मिल रहा न्याय,  पुलिस पर लापरवाही का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 28 मार्च। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति के व्यक्ति को न्याय नहीं मिल रहा है।उन्होंने करीब आठ दिन पहले प्रतापपुर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

इस विषय में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मामले की जांच कार्यवाही की जाएगी, मामला के जांच के आदेश करता हूं, कार्रवाई की जाएगी।

पीडि़त द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, 17 मार्च की सुबह करीब 10 बजे उन्होंने अपने घर के आंगन में मोटरसाइकिल खड़ी की थी। इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति, जो नशे की हालत में था, फावड़ा लेकर आया और मोटरसाइकिल को पूरी तरह से तोडफ़ोड़ कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने उनकी मां को भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और घर के शीशे तोडक़र गाली-गलौज करने लगा।

आरोपी की इस हरकत से भयभीत पीडि़त ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि अब वे अपने ही घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और रात में किसी अन्य स्थान पर शरण लेने को मजबूर हैं। घटना के वक्त गांव के कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर पीडि़त को बचाया, नहीं तो आरोपी उनकी जान भी ले सकता था।
घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है। पीडि़त ने पुलिस से मामले की गहराई से जांच करने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

 


अन्य पोस्ट