सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 27 मार्च। लखनपुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी का झांसा देकर रेप कर गर्भवती किए जाने का मामला सामने आया है। लखनपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार करते हुए न्याय अभिरक्षा पर भेजा है।
लखनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़ता ने लखनपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीडि़ता की जान पहचान रवि शंकर प्रजापति उर्फ नान ग्राम माजा थाना लखनपुर निवासी से 2023 में लखनपुर में रोड स्थित पार्क में हुई और दोनों मोबाइल से बात करने लगे और एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
5 जनवरी 2024 को आरोपी रवि शंकर प्रजापति पीडि़ता के गांव पहुंचा और फोन करके बुलाया, छेड़मेडहीन तरफ घूम के आते है और मैं तुम्हें पसंद करता हूं तुम्ही से शादी करूंगा कह कर बहला फुसलाकर शाम 7 बजे उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया।
आरोपी लगातार पीडि़ता के साथ संबंध बनाता रहा। पीडि़ता ने आरोपी रवि शंकर को शादी करने के लिए कहा। पीडि़ता 3 माह की गर्भवती होने की बात आरोपी युवक को बताई। आरोपी रवि शंकर प्रजापति ने पीडि़ता को 5 लाख देने पर शादी करने कहा और पैसा नहीं देने पर शादी नहीं करने की बात कही।
पीडि़ता अपने परिवार जनों को उक्त घटनाक्रम की जानकारी दी। परिवारजनों के साथ पहुंच पीडि़ता ने लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई। लखनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की।
आरोपी ने रेप करना स्वीकार किया। गुरुवार की दोपहर लगभग 1.30 बजे आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।