सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 26 मार्च। नगरपालिका निगम अंबिकापुर की महापौर मंजूषा भगत की एक अनुकरणीय पहल के तहत नगर निगम कार्यालय में अब प्रत्येक कार्यदिवस की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होगी। यह निर्णय कार्यालयीन अनुशासन,कार्यकुशलता और देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लिया गया है।
आज से प्रतिदिन प्रात: 10 बजे नगर निगम कार्यालय में सभी अधिकारी, कर्मचारी और उपस्थित नागरिक राष्ट्रगान में सहभागी होंगे। यह परंपरा न केवल देशभक्ति की भावना को जागृत करेगी, बल्कि सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा भी देगी।
महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि राष्ट्रगान सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र के प्रति सम्मान, एकता और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है। इस पहल से हम सभी के मन में देश के प्रति गर्व और समर्पण की भावना और अधिक मजबूत होगी। इस अभूतपूर्व निर्णय के पीछे उद्देश्य केवल राष्ट्रप्रेम का प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि कार्यस्थल पर अनुशासन और ऊर्जा का संचार भी है। राष्ट्रगान के बाद सभी अधिकारीगण और कर्मचारी अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित होंगे।
नगरपालिका निगम, अंबिकापुर इस पहल के माध्यम से नागरिकों को भी राष्ट्रप्रेम और अनुशासन के प्रति जागरूक करने का संदेश दे रहा है। यह राष्ट्रगान की अनूठी परंपरा निश्चित रूप से नगर के प्रशासनिक कार्यों में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगी।
इस अवसर पर सभापति हरमिन्दर सिंह, आयुक्त डी एन कश्यप, श्वेता गुप्ता, शशिकांत जायसवाल, प्रियंका गुप्ता, राहुल त्रिपाठी सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित रहे।