सरगुजा

सरगुजा जिला के ओम प्रकाश और सिमरन का राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन
26-Mar-2025 10:11 PM
सरगुजा जिला के ओम प्रकाश और सिमरन का राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 मार्च। सरगुजा जिला नेटबॉल संघ के ओम प्रकाश और सिमरन भगत का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम के लिए हुआ है। छत्तीसगढ़ प्रदेश फस्र्ट फाइप बालक टीम में ओम प्रकाश और बालिका टीम में सिमरन भगत शामिल हैं। वे

छत्तीसगढ़ प्रदेश बालक /बालिका टीम राष्ट्रीय फस्र्ट फाइप सब जूनियर नेटबॉल चैम्पियनशिप भिवानी हरियाणा में 27 से 29 मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सरगुजा जिला से ओम प्रकाश स्थानीय नेहरू विद्या मंदिर स्कूल नमनाकला, अम्बिकापुर का छात्र है और सिमरन भगत जी माउंट लिटर स्कूल अम्बिकापुर की छात्रा है ।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला में नेटबॉल खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है, सरगुजा जिला में नेटबॉल खेल से राष्ट्रीय स्तर पर सरगुजा पहचान बन रहा है।

सरगुजा जिला से इन दोनों खिलाडिय़ों के चयन पर संस्था के प्राचार्य, संघ के सचिव रजत सिंह. सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह, के. पी सिंह, खुशबु गुप्ता के साथ जिला नेटबाल संघ परिवार व सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ परिवार ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट