सरगुजा

युवक ने सोशल मीडिया स्टेट्स पर लिखा माई लास्ट डे, और कर ली खुदकुशी
11-Mar-2025 9:28 AM
युवक ने सोशल मीडिया स्टेट्स पर लिखा माई लास्ट डे, और कर ली खुदकुशी

मामला प्रेम प्रसंग से जोडक़र देख रही पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 10 मार्च। सरगुजा जिला के दरिमा थाना क्षेत्र में एक युवक ने सोशल मीडिया स्टेट्स पर लिखा कि, माई लास्ट डे, और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके अलावा इसके स्टेट्स पर लिखा है कि सब कोई पता कर आ जाना। अब तो आ जा यार-सीने से लगा जा यार। फिर फांसी लगा ली। युवक के इस स्टेटस को प्रेम-प्रसंग से जोडक़र देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक दरिमा सखैली पारा निवासी विद्यासागर विश्वकर्मा रविवार रात 2 बजे खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया था। सोमवार की सुबह जब वो नहीं उठा, तो परिजन दरवाजा खटखटाने लगे। तब भी नहीं उठा, तो दरवाजा तोडक़र अंदर घुसे तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा है मोबाइल पर सुबह तक सैड सॉन्ग भी बज रहा था। इस कारण आशंका है कि, युवक ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाई है।

बताया जा रहा है कि विद्यासागर विश्वकर्मा बी.ए.सेकेंड ईयर तक की पढ़ाई की थी। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। हालांकि, वो प्राइवेट छात्र के रूप में बीए फाइनल ईयर की परीक्षा की तैयार कर रहा था। दरिमा पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है। मामले में मार्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट