सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 मार्च। नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में लखनपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ नाबालिग पीडि़ता की जानपहचान राहुल नाम के युवक से होने पर पीडि़ता की बातचीत होती थी। आरोपी राहुल एवं पीडि़ता साथ में काम करते थे। काम करने के दौरान राहुल पीडि़ता को शादी करने का झांसा देकर करीब एक साल पूर्व पीडि़ता के साथ रेप किया था। घटना पश्चात आरोपी द्वारा पुन: पीडि़ता से रेप किया गया था, जिससे पीडिता गर्भवती होना बताई है।
मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी राहुल कुमार मझवार की तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम राहुल कुमार मझवार झिनपुरीपारा थाना लखनपुर का होना बताया।
आरोपी ने रेप करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।