सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 2 मार्च। पिछले दिनों बलरामपुर जिले के नगर पंचायत राजपुर के वार्ड नंबर 03 में जमीन का सीमांकन करने के गए राजस्व की टीम पर हमला करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया है।
28 फरवरी शुक्रवार को राजस्व की टीम ने न्यायालय तहसीलदार के 20 फरवरी के आदेश के परिपालन में वार्ड क्रमांक 03 में शराब भ_ी के पास खसरा नम्बर 3/1,3/2,3/3,3/50 भूमि का सीमांकन कार्य करने गए थे।
भूमि के नाप जोख करने के दौरान राजपुर निवासी गोवर्धन पैकरा एवं सोबरन पैकरा द्वारा शराब भ_ी वाले सीसी सडक़ पर अपनी मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार से चलाते हुए राजपुर महुआपारा निवासी प्रवीण अग्रवाल एवं सीमांकन के लिए उपस्थित राजस्व कर्मचारियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस घटना में राजस्व निरीक्षक के उंगली में चोटें आई थी और अन्य कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई थी।
घटना के बाद राजस्व दल के कर्मचारियों द्वारा घटना की लिखित शिकायत करते हुए एसडीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद एसडीएम राजस्व राजपुर राजीव जेम्स कुजुर ने मामले में संज्ञान लेते हुए 1 मार्च को राजपुर थाना में कार्यवाही हेतु शिकायत प्रतिवेदन दिया था,जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों गोवर्धन पैकरा एवं सोबरन पैकरा के विरुद्ध धारा 221,132,121(1),3(5) में तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।