सरगुजा

अमेरा समिति प्रबंधक निलंबित
27-Feb-2025 8:37 PM
अमेरा समिति प्रबंधक  निलंबित

लखनपुर, 27 फरवरी। कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता एवं उपपंजीयक सहकारी संस्था जिला सरगुजा के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन भंडारण क्रय नियम का उल्लंघन के मामले में तारपोलिंग प्लास्टिक कवर अवैधानिक रूप से क्रय करने के मामले में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अमेरा  प्रबंधक जगदीश रजवाड़े को निलंबित किया गया है। समिति का प्रभार धान खरीदी हेतु अधिकृत कंप्यूटर ऑपरेटर को सौंपा गया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन भंडारण क्रय नियम का पालन किए बिना अवैधानिक रूप से तार पोलिंग प्लास्टिक कवर 12 नग 9500 रुपए प्रति दर से क्रय किया गया है। भंडारण क्रय नियम का उल्लंघन पाए जाने पर उपायुक्त के द्वारा समिति प्रबंधक जगदीश राजवाड़े के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट