सरगुजा

अनाथ मानसिक दिव्यांग केन्द्र में महाकुंभ स्नान
26-Feb-2025 9:01 PM
अनाथ मानसिक दिव्यांग केन्द्र में महाकुंभ स्नान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 फरवरी। महाशिवरात्रि पर  अनामिका वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित घरौंदा आश्रय गृह केंद्र में कलेक्टर विलास भोसकर के दिशा निर्देश व उपसंचालक समाज कल्याण विभाग स्वेच्छा सिंह के मार्गदर्शन में कुंभ स्नान का आयोजन किया गया। आश्रम में रहने वाले सभी मानसिक अनाथ हितग्राहियों को प्रात: कुंभ के त्रिवेणी संगम का पवित्र जल से स्नान करवाया गया।

 संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता दरगाही सोनी के द्वारा महाकुंभ से त्रिवेणी संगम का पवित्र जल लाया गया, जिसके द्वारा मानसिक दिव्यांग हितग्राहियो को कुंभ स्नान करने का अवसर प्राप्त हुआ।

सर्वप्रथम सोनी जी के चरण धो पूजा अर्चना माल्यार्पण व दक्षिणा दे कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।  इस संस्था में विभिन्न धर्मों व सम्प्रदाय के लोग निवासरत् है,  रीता अग्रवाल के द्वारा सभी हितग्राहियों में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से कुम्भ स्नान कराया गया। तत्पश्चात सभी अनाथ मानसिक दिव्यांगों के चरण पखारे गये जिसमें परात में जल, दूध, पुष्प डालकर दूबी से चरण धोकर उनका तिलक लगा माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पों की वर्षा की गयी और विश्वनाथ बाबा से प्रार्थना की गई कि इन मानसिक दिव्यांग हितग्राहियों को अपना आशीर्वाद दे ताकि इनकी सोचने -समझने की शक्ति में विकास हो जिससे ये अपना पता बता सकें और अपनी व अपनों की पहचान बता सकें जिससे इनको इनके परिवार तक पहुँचाया जा सके।

इसके पश्चात् आश्रम में कुम्भ के भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संचालिका रीता अग्रवाल ने बताया कि ये अनाथ दिव्यांग अबोध है, इनको समय - समय पर सहारा एवं सहानुभूति देने एवं व्यवस्थित दिनचर्या उचित खान-पान मात्र से इनकी उग्रता को कम कर इनपे नियंत्रण किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट