सरगुजा

लखनपुर, 24 फरवरी। लखनपुर नवीन कॉलेज में एमए और प्राइवेट परीक्षा केंद्र संचालित करने हेतु छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव ने अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को मांग पत्र सौंपा।
सरगुजा नवीन कॉलेज लखनपुर मे वर्तमान समय में एमए हिन्दी साहित्य, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, बीसीए, डीसीए, पीजी डीसीए, बीएससी गणित, एमएससी की कक्षाओं के संचालन नहीं होने के कारण लखनपुर के छात्र छात्राओं को परेशानियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल को उक्त सभी कक्षाओं के संचालन करने हेतु ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अंम्बिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि लखनपुर क्षेत्र के छात्र छात्राओं को परेशानी नहीं होगी और जल्दी ही उक्त सभी समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा।
साथ ही छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान को एमए- प्रायवेट परीक्षा केन्द्र लखनपुर में शुरूवात करने का भी आश्वासन अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल ने दिया है।
सुरेन्द्र साहू ने कहा है कि एमए- प्रायवेट परीक्षा केन्द्र प्रारंभ होने से अनेक छात्र छात्राओं को लाभ होगा।