सरगुजा

पंचायत चुनाव: प्रतापपुर में 73.68 फीसदी मतदान
23-Feb-2025 10:05 PM
पंचायत चुनाव: प्रतापपुर में 73.68 फीसदी मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 23 फरवरी। जनपद पंचायत अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस चुनाव में 73.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 73.42 प्रतिशत और महिलाओं का 73.94 प्रतिशत रहा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे,जिससे मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में पूरा हुआ। अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं, जो देर रात तक घोषित किए जाएंगे।

इस चुनाव में 3 जिला सदस्य, 25 जनपद सदस्य और 101 सरपंच पदों के लिए मतदान हुआ। चुनावी मैदान में कई दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनका भविष्य अब मतपेटियों में कैद हो चुका है। देर रात तक मतगणना पूरी होने के बाद विजेताओं के नाम सामने आएंगे, जिसके बाद समर्थकों में जश्न मनाने की तैयारी तेज हो जाएगी।

खैराडीह में बुजुर्ग मतदाताओं को हुई परेशानी

ग्राम पंचायत खैराडीह में मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहा, जिससे वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में कठिनाई हुई। कई बुजुर्ग मतदाता चलने-फिरने में असमर्थ थे, लेकिन फिर भी वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।

स्काउट-गाइड के छात्रों ने की मदद

बुजुर्गों को हो रही परेशानी को देखते हुए स्काउट-गाइड के छात्रों ने जिम्मेदारी उठाई और उन्हें सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया। कुछ बुजुर्गों को छात्रों ने कंधे पर उठाकर अंदर तक ले जाने में मदद की। स्थानीय लोगों ने छात्रों की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन खैराडीह में यह व्यवस्था पूरी तरह से नदारद रही। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से भविष्य में इस तरह की लापरवाही न दोहराने की मांग की।

जनता की मांग, मतदान केंद्रों पर हों बेहतर सुविधाएं

स्थानीय नागरिकों और बुजुर्ग मतदाताओं ने प्रशासन से मांग की है कि आने वाले चुनावों में मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर, रैंप और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को परेशानी न हो।


अन्य पोस्ट