सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 फरवरी। अनोखी सोच संस्था के द्वारा दर्रीपारा मोहल्ले के करीब 450 लोगों को लेकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने हेतु ले जाया गया है, जिसमें माताएं बहनें बड़े बुजुर्ग युवा शामिल हैं। सभी श्रद्धालु शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए हैं।
जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं के एक जत्था को नगर के दर्रीपारा से प्रयागराज के लिए अपने खर्चे से समाजसेवी संस्था अनोखी सोच ने शनिवार को रवाना किया। क्षेत्र के श्रद्धालुओं को कई बसों में भरकर तीर्थ स्थल दर्शन हेतु भेजा गया है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू ने कहा कि कुम्भ का धार्मिक महत्व है। वैसे कुम्भ मेला तीन श्रेणी में लगता है पहला अर्द्धकुंभ मेला जो 6 साल में और कुम्भ 12 साल में आता है, किंतु यह महाकुंभ 144 साल बाद एक बार आता है। हमने सुनिश्चित किया है कि आर्थिक अभाव के कारण क्षेत्र के कोई भी धर्मपरायण लोग इस महाकुम्भ में शामिल होने से वंचित नहीं रहे।
इस दौरान अभय साहू ,पंकज चौधरी, लालजी,सुनील साहू ,प्रकाश खेरवार, गोपी साहू ,प्रदीप साहू, विकाश साहू , समित मुंडा,लरंग मुंडा राहुल मुंडा, सोनू साहू, कार्तिक मिंज, सौरभ दास, अजय साहू, नीरज साहू, संदेश पासवान, बिट्टू मिश्रा,संजू चटर्जी, ननकू मुंडा ,बनाफर केरकेट्टा, भोला रक्सेल,चंद्रप्रताप सिंह, संदीप दास, रंजीत साहू, भोला कश्यप, नितेश, सावन केरकेट्टा, चुनमुन, विशाल साहू, विकाश साहू, विकाश एक्का सहित अन्य मौजूद थे।