सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 फरवरी। सरगुजा की बेटी खुशबू गुप्ता ने सरगुजा जिला को खेल क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि दिलाई है।
38वीं नेशनल गेम्स देहरादून उत्तराखंड के अंतर्गत मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। इस टीम में सरगुजा की बेटी खुशबु गुप्ता भी शामिल हैं। खुशबु गुप्ता के परिवार के साथ ही अम्बिकापूर के मांउट लिट्रा जी स्कूल परिवार को विशेष रूप से बधाई।
सरगुजा जिला के राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि खुशबु गुप्ता का 38वीं नेशनल गेम्स देहरादून उत्तराखंड में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले के नाम रोशन करते हुए बीते महिने में दिवंगत हुए पिता के सपनों को साकार कर दिखाया। इस विषम परिस्थिति के बीच परिवार की जिम्मेदारी रहते हुए भी अपने खेल को जारी रखा।
कोच ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश मिक्स नेटबॉल टीम को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, खेल मंत्री के साथ कैबिनेट मंत्रियों ने भी बधाई दी।
इस उपलब्धि के लिए सरगुजा जिला नेटबॉल संघ के सचिव रजत सिंह, गौरव सिंह, सौरभ सिन्हा, प्रियंका पैकरा, प्रिया जायसवाल, प्रज्ञा मिश्रा के साथ सरगुजा जिला नेटबाल संघ और सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ परिवार की ओर से सभी ने बधाई दी।