सरगुजा

सरगुजा के सीतापुर में 67.85 और मैनपाट में 65.65 फीसदी मतदान
20-Feb-2025 10:44 PM
सरगुजा के सीतापुर में 67.85 और मैनपाट में 65.65 फीसदी मतदान

कलेक्टर -एसपी पहुंचे दूरस्थ मतदान केंद्र करमहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 20 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत गुरुवार को सरगुजा जिले में द्वितीय चरण में सीतापुर और मैनपाट के 267 मतदान केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ। मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र में पहुंचकर कतारबद्ध होकर बड़े उत्साह के साथ मतदान किये।

कलेक्टर विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल मैनपाट के दुरस्थ मतदान केंद्र करमहा  सहित बिसरपानी,आवराडंड,कुनिया,बंदना एवं सीतापुर ब्लॉक के बमलाया, सोनतरई सहित अन्य मतदान केंद्रों में पहुंचकर चल रहे मतदान प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर ने मतदाताओं से चर्चा कर फीडबैक लिया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने नियमित पेट्रोलिंग करने एवं सुरक्षा बल दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

दोपहर 3 बजे तक की स्थिति में सीतापुर 67.85 प्रतिशत, मैनपाट में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।


अन्य पोस्ट