सरगुजा

नवनिर्वाचित जिपं सदस्य और कांग्रेस पदाधिकारी राधा रवि ने किया भाजपा प्रवेश
18-Feb-2025 10:44 PM
नवनिर्वाचित जिपं सदस्य और कांग्रेस पदाधिकारी राधा रवि ने किया भाजपा प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य और नारी शक्ति को बढ़ावा देने का विशेष महत्व सहित जनकल्याणकारी वाली भाजपा की सोच से प्रभावित होकर आज जिला पंचायत सरगुजा क्षेत्र क्रमांक 6 से विजय प्राप्त करने वाली राधा रवि ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व तथा भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं ओबीसी मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश, युवा आयोग प्रदेश अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर की उपस्थिति में राधा रवि ने आज भाजपा में प्रवेश किया। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राधा रवि का भाजपा में प्रवेश पर भाजपा नेता व पदाधिकारीयों ने उनका स्वागत करते हुए बीजेपी संगठन के और मजबूत होने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत खम्हारिया उदयपुर निवासी राधा रवि प्रदेश कांग्रेस में पदाधिकारी रह चुकी हंै, 2019-20 के चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से जीत हासिल करते हुए सदस्य चुनी गई हैं तथा अनुसूचित जाति रविदास समाज में प्रदेश महासचिव के रूप में समाज के लिए अपना विशेष योगदान देती आ रही हैं। राधा रवि सहकारिता एवं फूड कॉरपोरेशन में सभापति पद पर भी आसीन हैं।

 इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राधा रवि ने अपने भाजपा प्रवेश पर खुशी जताते हुए कहा कि सरगुजा जिले में निगम चुनाव के बाद पंचायत चुनावों में भाजपा के पक्ष में भारी जनादेश बस यूं ही प्राप्त नहीं हुआ, इसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष की सकारात्मक भूमिका, मजबूत भाजपा संगठन, भाजपा की जनकल्याणकारी योजना और विकास, नारी शक्ति को महत्व देने जैसी अनेक बातें हैं, जिससे मैं बेहद प्रभावित हूं।


अन्य पोस्ट