सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 13 फरवरी। शहर के यूनिक कान्वेंट स्कूल एवं सनराइज स्कूल संयुक्त रूप से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। समारोह के दौरान स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का स्वागत उनके अध्यापकों व 11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा फूलों की वर्षा करके व तिलक लगाकर किया गया।
पार्टी का आगाज स्वागत गीत व स्पीच द्वारा मनतशा परवीन ने किया। 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बारहवीं कक्षा की अलशीफा परवीन ने स्कूल व अध्यापकों प्रति अपने प्रेम व भावनाओं को शायरी व कविता के माध्यम से प्रकट किया।
इन कार्यक्रमों के अलावा सीनियर्स के लिए विभिन्न प्रकार की फन गेम्स भी करवाई गई। सुंदर व रंग-बिरंगे परिधानों से सजे छात्रों की चहल-पहल से सारा कूल परिसर गूंज उठा। इस पार्टी को एडिओस-एमिगोस का नाम दिया गया। छात्रों की प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत कई विजेताओं का चयन किया गया। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर मिस अलशिफा परविन को चुना गया 2024-25 के खिताब के लिए चुने गए।
11वीं कक्षा के छात्रों ने 12वीं कक्षा के छात्रों व अध्यापकों को विभिन्न टाइटल्स के साथ सम्मानित किया। स्कूल की ओर से 12वीं कक्षा के छात्रों को गिफ्ट दिए गए। छात्र-छात्राओं ने अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए प्रिसिपल व समूह स्टाफ सहित केक काटा।
स्कूल प्रबंधक एफ. डी. खान ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लगन व मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्रबंधकीय कमेटी व समस्त शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रिंसिपल अभिजीत दास गुप्ता ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।