सरगुजा

अमेरिका सरकार का रवैया शर्मनाक-परवेज
06-Feb-2025 9:55 PM
अमेरिका सरकार का रवैया शर्मनाक-परवेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध अच्छे हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने 100 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर भेजा है, वो पूरी तरह से अमानवीय है। ये बेहद ही शर्मनाक है। ये विश्व पटल पर भारत और भारतीयों का अपमान है।

मैं आश्चर्यचकित हूं कि इस पूरे मामले पर मोदी सरकार चुप क्यों है? कोलंबिया के नागरिकों के साथ जब इस तरह का व्यवहार हुआ, तो उसने इसके खिलाफ पूरा जोर लगा दिया था, लेकिन सरकार चुप है।

डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार के समय जब अमेरिका में एक डिप्लोमेट के साथ बुरा व्यवहार किया गया था, तो यूपीए सरकार ने उसका सख्ती से जवाब दिया था। यहां 100 से ज्यादा भारतीयों के साथ दुव्र्यवहार हुआ है। प्रधानमंत्री जी को इस मामले पर अपनी बात रखनी चाहिए।


अन्य पोस्ट