सरगुजा

सडक़ हादसे में दो युवक की मौत, 2 गंभीर
04-Feb-2025 9:21 PM
सडक़ हादसे में दो युवक की मौत, 2 गंभीर

अंबिकापुर, 4 फरवरी। मणिपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर  मेंड्राकला ग्रामीण बैंक के सामने सोमवार की रात लगभग 7 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। ठोकर के बाद बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई तो वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक और राहगीर की मौके पर मौत हो गई है।

घटना की सूचना मणिपुर पुलिस को दी गई। मणिपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दोनों घायल युवकों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भिजवाया गया है, वहीं बाइक सवार दो युवक लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पलगड़ी के बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सुनील सिंह और विनीत वैष्णो पलगड़ी से अंबिकापुर अपने पल्सर बाइक से इंश्योरेंस कराने के लिए अंबिकापुर गए थे, वापसी में मेंंड्राकला ग्रामीण बैंक के पास सडक़ दुर्घटना हो गया, जिसमें चालक विनीत वैष्णो का उपचार के दौरान मौत हो गया। वहीं एक और राहगीर की मौके पर मौत हो गई है जिसकी शिनाख्त मणिपुर थाना करने में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट