सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 4 फरवरी। थाना क्षेत्र के अमेरा कोयला खदान से ट्रक में जी 6 ग्रेड कोयला लोडकर एसएमसी पावर लिमिटेड झारसुगड़ा ओडिशा पहुंचा। पावर प्लांट में जांच करने पर कोयला की अफरा-तफरी कर धोखाधड़ी के मामले में लखनपुर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार दिनेश यादव अंबिकापुर निवासी जो अमेरा कोयला खदान में ट्रकों में कोयला लिफ्टिंग का कार्य करता है। 19 जनवरी को दिन में अमेरा कोयला खदान से एबीवी मिरल्स के डीओ से ट्रक क्रमांक यूपी 64 एटी 0181 के चालक दयानंद यादव एवं ट्रक मालिक राहुल गुप्ता के ट्रक में जी 6 ग्रेड का कोयला अमेरा कोयला खदान से झारसुगुड़ा उड़ीसा के लिए लोड कराया गया था, लेकिन ट्रक मालिक राहुल गुप्ता एवं चालक दयानंद यादव के द्वारा उक्त ट्रक के कोयला को कहीं रास्ता में अफरा तफरी करते हुए बिक्री कर खराब क्वालिटी की जी14 ग्रेड का कोयला ट्रक में लोडकर एसएमसी पावर लिमिटेड झारसुगुड़ा ओडिशा 22 जनवरी 2025 को पहुंचा।
वहां के सिक्योरिटी गार्ड तथा केमिस्ट जितेंद्र कुमार परीडा के द्वारा ट्रक में लोड कोयला को चेक करने पर शंका होने पर ट्रक चालक दयानंद यादव को पूछताछ की तो उसी समय मौका देखकर ट्रक चालक कहीं फरार हो गया। ट्रक क्रमांक यूपी 64 एटी 0181 प्लांट में खड़ी है। ट्रक में 29.700 एम टी कोयला को 267300 का कोयला लोड कराया गया था।
ट्रक चालक दयानंद यादव एवं ट्रक मालिक राहुल गुप्ता के द्वारा इस प्रकार से ट्रक में लोड कोयला की अफरा-तफरी कर धोखाधड़ी करने से आर्थिक नुकसान हुआ। कंपनी से मोबाइल से बताने पर एवं कोयला की क्वालिटी दस्तावेज एवं ट्रांसपोर्टर जितेंद्र गुप्ता को इसकी जानकारी हुई तो एसएमसी पावर लिमिटेड झारसुगुड़ा ओडिशा जाकर वहां जानकारी ली गई एवं ट्रक में लोड कोयले को देखा जो ट्रक में खराब कोयला लोड था।
प्रार्थी दिनेश यादव के रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस थाना में 318 (4)3(5 )बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है।