सरगुजा

डीके सोनी को एक ही दिन में तीन फिल्म हस्तियों से अवार्ड
03-Feb-2025 9:33 PM
डीके सोनी को एक ही दिन में तीन फिल्म हस्तियों से अवार्ड

आइकन ऑफ द ईयर, बेस्ट इमिग्रेशन लॉयर ऑफ द ईयर एवं बेस्ट एडवोकेट एंड आरटीआई एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर का मिला अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 फरवरी। दिल्ली के इरोस होटल नेहरू प्लेस में बीज एक्सपो के द्वारा आयोजित समारोह में अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. डीके सोनी को फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री, ईशा देओल, और एक्टर आफताब शिवदासानी के द्वारा आइकन ऑफ द ईयर, बेस्ट इमिग्रेशन लॉयर ऑफ द ईयर एवं बेस्ट एडवोकेट एंड आरटीआई एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर का  अवार्ड दिया गया।  इसके पूर्व डॉ डीके सोनी को 34 अवार्ड मिल चुके हैं। यह तीनों अवार्ड मिलकर इनका 37वां अवार्ड है।

इस मौके डॉ. डी के सोनी ने यह कहा है कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे जनहित और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा देता है और भविष्य में आगे अधिक ऊर्जा से तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्य को करने प्राथमिकता  दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता डॉ डीके सोनी के द्वारा हमेशा न्याय में देरी, भ्रष्टाचार एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा हेतु अनेक उत्कृष्ट कार्य किए जाते रहे हैं। डॉ. डीके सोनी आम जन के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और शीघ्र न्याय प्रदान करने हेतु अपनी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से हमेशा जमीनी स्तर पर एवं आरटीआई के माध्यम से स्थिति स्पष्ट कर माननीय उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक सफल और निर्णायक कानूनी लड़ाई भी लड़ते रहते हैं।

चयन समिति द्वारा देश से विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक एवं कानूनी स्तर पर तथा व्यापार, उद्योग  में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का भी चयन किया गया जिसमें सरगुजा एवं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में आरटीआई एवं अन्य कानून के माध्यम से लगातार सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए अंबिकापुर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. डी के सोनी को मध्य भारत से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं और कई बिजनेसमैन के समक्ष होटल इरोस नेहरू प्लेस दिल्ली में दिनाक 18 जनवरी दिन को फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री और इशा देओल तथा एक्टर आफताब शिवदासानी के द्वारा पहला आइकन ऑफ द ईयर  का अवार्ड, दूसरा बेस्ट इमिग्रेशन लॉयर ऑफ द ईयर का अवार्ड और तीसरा बेस्ट एडवोकेट एंड आर टी आई एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया।

एक ही दिन में तीन अवार्ड डी के सोनी को पहली बार मिला है।


अन्य पोस्ट