सरगुजा

अंबिकापुर, 3 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 11 फरवरी को जिले के एक नगरपालिक निगम अंबिकापुर सहित दो नगर पंचायतों सीतापुर, लखनपुर में मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर के मार्गदर्शन में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित की गई।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर डॉ. आरके मिश्रा, डॉ. एन के पांडे द्वारा ईव्हीएम के माध्यम से डेमो दिखाकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया गया।
कार्यशाला में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को मशीन की कार्यप्रणाली, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, कैंडिडेट सेक्शन, सुरक्षा उपायो व इसकी विश्वसनीयता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही यह भी बताया गया की जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र में जाएगा, तो उसे ईवीएम मशीन में दो भाग दिखाई देगा, जिसमे पहले भाग में महापौर /अध्यक्ष तथा दूसरा भाग पार्षद के लिए होगा।
मतदान अधिकारी द्वारा वोटिंग के लिए अनुमति के बाद मतदाता द्वारा सफेद पार्ट में महापौर की बटन दबाने पर छोटी बीप , फिर गुलाबी पार्ट में पार्षद की बटन दबाने पर लंबी बीप आएगी तब मतदान पूरा होगा। इस अवसर पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का निराकरण भी किया गया। मीडिया प्रतिनिधियों ने ईव्हीएम के माध्यम से होने वाले मतदान को पूरी तरह
कलेक्टर ने ईव्हीएम प्रदर्शनी का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर ने सोमवार को मतदाताओं को ईव्हीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए आयोजित ईव्हीएम प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना और ईव्हीएम के उपयोग में किसी भी प्रकार की उलझन से बचने के लिए उन्हें सही जानकारी देना है।
ईवीएम प्रदर्शनी का आयोजन तिथिवार अलग-अलग वार्डों में किया जा रहा है, ताकि नगरीय निकाय क्षेत्र के सभी मतदाता ईव्हीएम के इस्तेमाल में सहज महसूस करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने देवीगंज वार्ड क्रमांक 15 और इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 17 में चल रहे ईव्हीएम प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने मतदाताओं से ईव्हीएम के बारे में फीडबैक लिया और उन्हें मतदान प्रक्रिया को समझाने के लिए स्वयं ईव्हीएम में वोटिंग कराकर दिखाया।
इस दौरान, मतदाताओं ने ईवीएम प्रदर्शनी की इस पहल की सराहना करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर का आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि इस तरह की प्रदर्शनी से मतदाता न केवल वोटिंग प्रक्रिया को समझ पा रहे हैं, बल्कि उन्हें ईव्हीएम के सही उपयोग में भी कोई कठिनाई नहीं होगी।