सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 फरवरी। शादी का झांसा देकर रेप, मारपीट करने एवं अभिरक्षा से फरार आरोपी को गांधीनगर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया ने 31 जनवरी को थाना गांधीनगर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया की जान-पहचान 3 वर्ष पूर्व मुकेश पटवा से हुई थी।
आरोपी प्रार्थिया के बगल में निवास करता था, और प्रार्थिया का नंबर प्राप्त कर बातचीत करता था, इसी बीच आरोपी मई 2024 में प्रार्थिया के रूम में आकर शादी करने का झांसा देकर रेप किया और प्रार्थिया द्वारा मना करने के बाद भी प्रार्थिया के रूम आकर कई बार रेप किया है।
अगस्त 2024 में आरोपी मुकेश पटवा प्रार्थिया की मांग में सिंदूर भरकर तथा मंगलसूत्र पहना कर विवाह कर लेने का विश्वास दिलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहा हैं, कुछ महीने बाद आरोपी प्रार्थिया को गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया और अब साथ में रखने से इंकार कर रहा है।
मामले में थाना गांधीनगर में धारा 82, 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने गवाह से पुछताछ कर कथन दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण कर पीडि़ता का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
आरोपी मुकेश पटवा बलरामपुर रामानुजगंज को पकडक़र थाना लाया गया, जो अभिरक्षा के दौरान थाना से मौका पाकर फरार हो गया था। पुलिस टीम ने आरोपी को पुन: हिरासत में लेकर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम मुकेश पटवा बलरामपुर रामानुजगंज का होना बताया। आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया गया, साथ ही अभिरक्षा के दौरान थाना से मौका पाकर फरार होना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी के विरुद्ध अभिरक्षा से फरार होने के मामले में थाना गांधीनगर में अलग से धारा 262 बीएनएस के तहत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई है।