सरगुजा

दोपहिया चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार
01-Feb-2025 11:53 PM
दोपहिया चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 1 फरवरी। दोपहिया वाहन चोरी के मामले में लुन्ड्रा पुलिस टीम ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया स्प्लेंडर मोटरसायकल कुल किमती लगभग 50 हजार रुपये बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया आशा अमगाँव थाना लुन्ड्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति अम्बिकापुर प्लाई दुकान में काम करता है और प्रतिदिन अपने स्प्लेंडर मोटरसायकल क्रमांक सीजी/15/सीसी/1140 से आना-जाना करता है।  30 जनवरी को अपने मोटरसायकल से घर अमगाँव वापस आने के बाद उक्त मोटरसायकल को अपने परछी में खड़ा कर खाना पीना खाकर अंदर सो गये थे।

सुबह उठकर देखे तो मोटरसायकल खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मुखबिर तैनात किये गए थे।

 इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ससौली में दो व्यक्ति मोटर सायकल से संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर जाकर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम मो.अहमद रजा लुण्ड्रा, राम प्रसाद मराबी उरदरा थाना लुण्ड्रा का होना बताये।


अन्य पोस्ट