सरगुजा

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज, 2 आरोपी गिरफ्तार
31-Jan-2025 9:32 PM
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज, 2 आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर, 31 जनवरी। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक निशिकांत एक्का यातायात शाखा अम्बिकापुर ने  थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 जनवरी को यातायात प्रभारी के आदेशानुसार हमराह स्टाप के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही हेतु दरिमा मोड अम्बिकापुर जाकर डयूटी कर रहा था. डयूटी दौरान दोपहर करीब 1.30 बजे से 2.00 बजे के मध्य खरसिया रोड की तरफ से आ रही बुलेट मोटर सायकल कमांक सीजी/15/सीएफ/2630 में मॉडिफाईड सायलेंसर लगे होने से उसे एमव्ही एक्ट कार्यवाही के तहत रोककर वाहन के कागजात चालक का ड्रायविंग लायसेस एव माडिफाईड सायलेसर लगाने के सबंध में पूछने पर उक्त मोटरसायकल चालक के द्वारा किसी भी प्रकार का वाहन का दस्तावेज लायसेस पेश नहीं किया गया, जिस पर मोटरसायकल चालक को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कटवाने को कहने पर उसके द्वारा अपने परिजन को आने की बात कहा गया कुछ समय बाद उक्त बुलेट मोटरसायकल चालक के परिजन दरिमा मोड चेकिंग स्थल पर आकर अश्लील गाली गलौज करते हुये प्रार्थी हमराह स्टाप को धक्का-मुक्की करने लगे तब प्रार्थी द्वारा मना करने पर प्रार्थी कों भी गाली गलौज करते हुये शासकिय कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया उसके बाद मौक़े से गाडी लेकर भाग गये, प्रार्थी के रिर्पोट पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।प्रार्थी हमराह स्टाप आरक्षको मौके पर के गवाहों का कथन लेख कर घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी से घटना के सबंध में पुरक कथन लेख किया गया जिनके द्वारा बताया गया कि बुलेट मोटर सायकल क्रमांक सीजी/15/सीएफ/2630 के चालक तथा उससे मौके पर आये परिजनो का अपने स्तर पर पता करने पर आरोपी कृष्णा राम बखला निवासी नवागढ़ मझलीपीठ तालाब तथा रविलाल राजवाडे उर्फ बजारू निवासी नवागढ कोरवापारा अम्बिकापुर के द्वारा ही ड्यूटी के दौरान शासकिय कार्य में बाधा पहुंचाते अश्लील गाली देते हुये व्यवधान उत्पन्न किया गया है।

 पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबिर तैनात किये गये थे। मुखबिर द्वारा आरोपियों के सकुनत पर होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल दबिश देकर आरोपी  कृष्णा राम नवागढ़ मझलीपीठ अम्बिकापुर, रविलाल राजवाड़े उर्फ बजारू नवागढ़ कोरवापारा थाना अम्बिकापुर को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ  करने पर घटना करना स्वीकार किया  तथा आरोपी कृष्णा राम बखला के द्वारा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर सायकल कमांक सीजी/15/सीएफ/2630 को पेश करने पर जप्त किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट