सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 जनवरी। दोपहिया चोरी के मामले में मणीपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया बाइक कुल किमती लगभग 50 हजार रुपये बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ भोला प्रसाद निवासी नमनाकला दत्ता कॉलोनी थाना गांधीनगर ने थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 जनवरी को अपने मोटरसायकल हौंडा शाइन क्रमांक सीजी/16/सी एम/5720 से जिला अस्पताल अम्बिकापुर में अपना चेकअप कराने आया था, और वह अपने वाहन कों पार्किंग मे खड़ा कर अंदर चला गया था, चेकअप कराने के बाद बाहर वापस आकर देखा तो मोटरसायकल खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था। आस पास पता तलाश किया जो पता नही चला। कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसायकल को चोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मुखबिर तैनात किए थे। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झग्गड़पुर निवासी संतोष अपने गांव में एक चोरी की मोटर सायकिल लेकर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने संदेही संतोष को पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम संतोष उम्र 23 वर्ष साकिन झग्गड़पुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताया।
आरोपी ने जिला अस्पताल अम्बिकापुर के सामने खड़े एक होण्डा साईन मोटर सायकिल की चोरी करना स्वीकार किया एवं उक्त चोरी किये हुए वाहन को ग्राम कण्ड्ररजा में छुपा कर रखना बताया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया मोटरसायकल कुल किमती लगभग 50 हजार रुपये बरामद किया गया है।