सरगुजा

अंबिकापुर, 30 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सरगुजा के अध्यक्ष रशीद अहमद अंसारी ने आज अपने जिले की कार्यकारिणी घोषित की है।
इस कार्यकारिणी में पांच उपाध्यक्ष, दस महामंत्री, नौ संयुक्त महामंत्री,13 सचिव तथा एक कोषाध्यक्ष को शामिल किया गया है। अध्यक्ष श्री अंसारी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से यह उम्मीद की है कि वह कांग्रेस पार्टी की रीति नीति का पालन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे, कांग्रेस के विचारधारा के प्रति समर्पित होकर पूरी निष्ठा और कर्मठता के साथ निरंतर कार्य करेंगे। वर्तमान में संपन्न होने वाले नगर निकाय और पंचायत के चुनाव में सक्रिय रूप से अपना योगदान देकर कांग्रेस समर्थक प्रत्याशियो को विजय बनाने का प्रयास करेंगे। रशीद अहमद अंसारी जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सरगुजा जिला।