सरगुजा

भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत का घर-घर जनसंपर्क अभियान
30-Jan-2025 8:15 PM
भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत का घर-घर जनसंपर्क अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 जनवरी। घर-घर जनसंपर्क अभियान के तहत अंबिकापुर निगम भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत वार्डों में जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं।

जनसंपर्क के तहत मंजूषा भगत सुबह ही पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के ग्राउंड पहुंचीं, जहां नागरिकों और खिलाडिय़ों से मिलकर उन्होंने महापौर चुनाव के लिए उनका आशीर्वाद लिया।

इसी प्रकार गोधनपुर वार्ड क्रमांक 5 में घर-घर संपर्क कर वार्ड के मतदाताओं से महापौर सहित वार्ड के पार्षद प्रत्याशी शिवमंगल सिंह के लिए समर्थन का आग्रह किया।

मंजूषा भगत ने कहा कि वार्डवासियों से मिल रही हूं और भाजपा के प्रति जबरदस्त लहर देखकर मन उत्साहित है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पिछले कार्यकाल के कुशासन व केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश के विष्णुदेव सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से पूरा वातावरण भाजपामय है,निश्चित ही हम सबकी मेहनत रंग लाएगी और इस बार नगर निगम अम्बिकापुर में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।


अन्य पोस्ट