सरगुजा
नगर विकास के लिए समर्पित भाव से काम करूंगी- मंजूषा भगत
30-Jan-2025 2:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 जनवरी। भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने नामांकन दाखिल करते ही अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर किया। बुधवार सुबह उन्होंने अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम ग्राउंड में मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के सदस्यों, खिलाडिय़ों तथा नगर के प्रतिष्ठित वरिष्ठजनों से आत्मीय मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। साथ ही अंबिकापुर के जिला न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ताओं तथा युवा अधिवक्ता साथियों से सौजन्य मुलाकात कर उनसे महापौर पद हेतु समर्थन और सहयोग मांगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीन बार पार्षद के रूप में मैंने आम जनता की सेवा की है। अब इस बार महापौर के रूप में मुझे सेवा का अवसर दें, मैं अंबिकापुर नगर के विकास के लिए समर्पित भाव से काम करूंगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे