सरगुजा

नशीली कफ सिरप संग आरोपी गिरफ्तार
29-Jan-2025 8:58 PM
नशीली कफ सिरप संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 29 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से नशीली कफ सिरप किमती लगभग 21 हजार रुपये बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक  28 जनवरी को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बौरीपारा निवासी शशि सोनी अवैध नशीली कफ सिरप झोला में रखकर बिक्री करने के लिए ठनगनपारा टावर के नीचे खड़े होकर ग्राहक की तलाश कर रहा हैं।

पुलिस टीम मौक़े पर रवाना होकर ठनगनपारा टावर के नीचे से संदेही को पकडक़र पूछताछ की। संदेही शशि सोनी बौरीपारा अम्बिकापुर ने उक्त स्थान पर खड़े रहने एवं झोला में रखे सामान के बारे मे पूछताछ किये जाने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। पुलिस टीम द्वारा संदेही के कब्जे में रखे झोला की तलाशी लेने पर नशीली कफ सिरप कुल मात्र 4100 मिलीलीटर अनुमानित जब्त मशरुका 21 हजार रुपये जब्त किया गया। उक्त सिरप में कोडीन नामक नारकोटिक्स घटक होना पाया गया।

 आरोपी से पूछताछ करने पर अवैध नशीली कफ सिरप रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में धारा 21(सी) एन. डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

 


अन्य पोस्ट