सरगुजा

शक्ति प्रदर्शन के साथ भाजपा प्रत्याशियों ने सीतापुर में किया नामांकन दाखिल
28-Jan-2025 9:05 PM
शक्ति प्रदर्शन के साथ भाजपा प्रत्याशियों ने सीतापुर में किया नामांकन दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 28 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सीतापुर भाजपा ने आज अपने प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सीडीएम कार्यालय में जमा किया,जिसमें सीतापुर निकाय के चुनाव प्रभारी अभिमन्यु गुप्ता, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के साथ भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ आम जनता भी भारी संख्या में सम्मिलित हुए।

सीतापुर के मां महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना कर भारी संख्या में पैदल रैली निकाल कर सीतापुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं चुनाव प्रभारी अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि यह पहला मौका है जब सीतापुर में भाजपा ने विधानसभा जीता है, हम नगरीय निकाय चुनाव भी भारी बहुमत से जीतेंगे। यहां पांच साल कांग्रेस की सता थी फिर भी सीतापुर का विकास नहीं हुआ। इस बार केंद्र में, राज्य में,सीतापुर विधानसभा में भाजपा का शासन है। नगर पंचायत में भी भाजपा के उमीदवार पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेंगे, और नगर का विकास चहुमुखी तरीके से करेंगे।


अन्य पोस्ट