सरगुजा

कार लूट, फरार आरोपी गिरफ्तार
27-Jan-2025 9:08 PM
कार लूट, फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 जनवरी। कार की लूट कर फरार आरोपी को गांधीनगर पुलिस टीम ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लूटा गया कार एवं एक मोबाइल कुल कीमती 8 लाख बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी पूनम दास पाण्डेय जड़ीपारा थाना भानपुरी जिला बस्तर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 जनवरी को प्रार्थी अपने साथियों के साथ प्रयागराज कुम्भ से लौटते हुए अपने क्रेटा कार क्रमांक सीजी/04/पी एफ/3364 से घर तरफ जा रहा था। इसी दौरान 25 जनवरी की रात लगभग 01.30 बजे प्रार्थी एवं उसके साथी कार से अम्बिकापुर गांधी चौक पहुंचे तो वहां पास किसी अन्य गाड़ी वाले से प्रार्थी की गाड़ी खरोच लगने पर उससे आपस में बातचीत हो रही थी। तब प्रार्थी अपने गाड़ी को वहां से एक साइड ले जाकर किनारे खड़ा किया था, तभी एक अज्ञात 20-25 साल का लडका प्रार्थी के पास आकर धमकाते हुए गाड़ी की चाबी छीनने लगा. प्रार्थी तुरंत जाकर गाड़ी में बैठने को हुआ तो उक्त अज्ञात युवक प्रार्थी को धक्का देकर जबरन प्रार्थी के हाथ से उक्त क्रेटा कार की चाबी लूटकर गाड़ी को स्टार्ट कर वहां से भागने लगा, तब प्रार्थी उक्त अज्ञात युवक को चिल्लाकर दौडक़र उसका पीछा किया, तब तक प्रार्थी के अन्य साथीगण भी उस अज्ञात आदमी को आवाज देकर उसके पीछे दौडऩे लगे, तब तक वह अज्ञात युवक गाड़ी को लूटकर मौक़े से भाग गया था। उक्त क्रेटा कार में प्रार्थी का मोबाईल भी रखा हुआ था।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त अज्ञात व्यक्ति एवं कार की तलाश की जा रही थी। पता तलाश दौरान संदिग्ध द्वारा रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर में कार पार्किंग में उक्त क्रेटा कार को खड़ा करने की सूचना प्राप्त होने पर मौक़े पर जाकर पता तलाश करने पर उक्त संदेही मौक़े पर मिला।  उसे पकडक़र पूछताछ करने पर अपना नाम मित्तल सिंह उर्फ मित्तल नामदेव  गांधीनगर का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि 25 जनवरी के रात्रि 1.30 बजे ब्रम्ह रोड से माखन बिहार की ओर पैदल जा रहा था, इसी बीच गाँधी चौक पहुंचा था कि प्रार्थी पूनम दास पाण्डे को साइड में क्रेटा कार खड़ी करते देखा जो मौक़े पर आरोपी प्रार्थी को धमकी देकर उक्त क्रेटा कार कों लूटकर फरार हो जाना एवं कार को रेलवे स्टेशन के वाहन पार्किंग में खड़ा करना तथा उक्त कार का चाभी एवं कार में रखा मोबाईल को अपने पास में रखना बताया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से केटा कार क्रमांक सीजी/04/पीएफ/3364, कार का चाभी, एवं कार में रखा पोको मोबाईल फ़ोन कुल किमती मशरुका लगभग 08 लाख बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट