सरगुजा

माता की प्रतिमा विसर्जन व भंडारे के साथ शतचंडी महायज्ञ का समापन
27-Jan-2025 9:02 PM
 माता की प्रतिमा विसर्जन व भंडारे के साथ शतचंडी महायज्ञ का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 जनवरी। अंबिकापुर के स्थानीय शिवधारी कॉलोनी में शुरू हुआ हवनात्मक नौ कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ विधि-विधान और भव्यता के साथ 25 जनवरी को संपन्न हो गया। कार्यक्रम का समापन माता की प्रतिमा विसर्जन और विशाल भंडारे के साथ हुआ।

नौ दिनों तक चलने वाले इस आध्यात्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी, और आयोजन को पिछले वर्षों की तुलना में और अधिक व्यापक स्वरूप प्रदान किया गया। श्रद्धालुओं ने अगले वर्ष इसे और अधिक भव्य रूप से आयोजित करने का सामूहिक निर्णय लिया, जिससे सनातन संस्कृति का संदेश और अधिक प्रबल हो।

महायज्ञ के उद्देश्य एवं आयोजन

यह शतचंडी महायज्ञ समाज के उत्थान, मानव कल्याण और जगत के शांति-सौहार्द के लिए आयोजित किया गया। इसका नेतृत्व चित्रकूट से पधारे प्रख्यात विद्वान पं. दीपक कृष्ण शास्त्री जी ने किया, जिनकी टीम ने पूरे विधि-विधान के साथ इस महायज्ञ को संपन्न किया।

महायज्ञ के हर दिन संध्याकाल में प्रवचन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने महाराज जी के प्रेरणादायी विचारों को बड़े उत्साह और आस्था के साथ श्रवण किया।

अंतिम दिवस की विशिष्ट झलकियां

अंतिम दिवस 551 सिद्ध रुद्राक्ष का वितरण महाराज द्वारा किया गया। महाराज जी ने श्रद्धालुओं को सनातन धर्म की उन्नति, नैतिक मूल्यों के पालन और संस्कारित समाज के निर्माण के लिए प्रेरित किया। श्रद्धालुओं ने भक्ति और समर्पण भाव से पूर्णाहुति हवन , प्रतिमा विसर्जन और भंडारे में भाग लिया।

आभार व सम्मान समारोह

कार्यक्रम के समापन पर शतचंडी महायज्ञ सेवा समिति के संरक्षक स्वामी तन्मयानंद एवं आलोक दुबे जी ने समस्त श्रद्धालुओं, प्रतिभागियों और आयोजन से जुड़े सभी व्यक्तियों का आभार प्रकट किया। चित्रकूट से पधारे विद्वानों – पंडित संतोष त्रिपाठी, पंडित मिथलेश त्रिपाठी, पंडित करण शर्मा, पंडित रंजय पांडेय, पंडित जितेंद्र त्रिपाठी, पंडित बुद्ध प्रकाश दीक्षित और पंडित अभिषेक मिश्रा को विशेष रूप से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान दिन-रात सेवा में लगे पहरू,धनेश्वर और राथा को टी-शर्ट एवं शॉल देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभय कुमार तिवारी द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट